
अभिनय में विविधता के लिए मशहूर भोजपुरी फिल्मो के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले अभिनेता रवि किशन का मराठी गाने पर ठुमका लोगों को काफी भा रहा है , विभिन्न न्यूज़ चंनेलो और इंटरनेट पर उनकी आगामी हिंदी फिल्म चालीस चौरासी का एक गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है , गाने के बोल हैं सेटिंग झाला . इस गाने में उनका साथ दे रहे हैं अभिनेता नसीरुद्दीन शाह , के.के.मेनन और अतुल कुलकर्णी , निर्देशक ह्रदय शेट्टी की इस फिल्म में चारो मुख्य अभिनेता पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं . गाने की शूटिंग मनोरी के खुबसूरत समुद्र किनारे एक सेट लगा कर की गयी है . रवि किशन के अनुसार इस गाने को एक बार का शक्ल देकर फिल्माया गया था . खुबसूरत बार बालाओं के बीच जब इस गाने को फिल्माया जा रहा था तभी ही इसकी सफलता का आभाष पूरी यूनिट को हो गया था. फिलहाल इस फिल्म का प्रोमोशन तेज गति से चल रहा है . रवि किशन अपने सहयोगी कलाकारों के साथ गुरूवार को मुंबई के रुइया कोलेज गए जहाँ छात्रों ने कलाकारों का काफी उत्साह बढ़ाया. रवि किशन के अनुसार चालीस चौरासी में उनकी भूमिका काफी दमदार है , निर्देशक ह्रदय शेट्टी ने उनकी भूमिका को काफी संवारा है . बहरहाल रवि किशन के चहेतों को इस गाने का परदे पर दीदार १३ जनवरी से हो रहा है.
No comments:
Post a Comment